ad

Wednesday 30 March 2016

R T E क्विज़ प्रतियोगिता ( 31.03.15 )



           छात्र व शिक्षक की दिनचर्या लगभग समान ही होती है, दोनों को अध्ययन में निरंतरता रखने व सम-सामयिक जानकारी से विज्ञ होने के साथ-साथ उत्साही व कर्तव्यों के प्रति संजीदा होना आवश्यक है. इसी क्रम में प्रशासन द्वारा छात्र और अध्यापकों के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं. वास्तव में प्रतिभागी के रूप में किसी भी स्तर की प्रतियोगिता में अध्यापक का सम्मिलित होना, समय के साथ घर करती जड़ता व नीरसता का अंत करता है साथ ही आत्मविश्वास भी उत्पन्न करता है ..
          आज ( 31.03.15) सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत R T E ( The Right of Children to Free and Compulsory Education Act, 2009 ) के परिप्रेक्ष्य में, अध्यापकों की क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था जिसमें हमारी टीम ( विजय जयाड़ा, तरुण कुमार व अजय कुमार ) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया..


No comments:

Post a Comment