ad

Tuesday 17 May 2016

सादा जीवन उच्च विचार : श्री लाल बहादुर शास्त्री







सादा जीवन उच्च विचार : श्री लाल बहादुर शास्त्री

        एक बार हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को विदेश यात्रा पर जाना था। उनके पत्नी व पुत्र ने सोचा कि शास्त्री जी के लिए नया कोट बनवा दिया जाए क्योंकि उनका कोट काफी पुराना हो चुका था।
       बाजार से एक बढ़िया धारी वाला काले कोट का कपड़ा मँगवाया गया और दर्जी को बुलाकर शास्त्रीजी के सामने खड़ा कर‍ दिया। दर्जी ने शास्त्री जी का नाप लेकर अपनी डायरी में नोट कर लिया और कोट के कपड़े का लिफाफा लेकर जाने लगा तो शास्त्री जी ने उससे धीरे से कुछ कहा। कुछ दिनों पश्चात जब टेलर कोट का लिफाफा लेकर आया तो उसमें से कोट निकाला गया। पर यह क्या? उसमें तो वही पुराना कोट निकला जो शास्त्रीजी पहनते थे। उनकी पत्नी व पुत्र यह देखकर दंग रह गए पर वह दर्जी से क्या पूछते?
        दर्जी के जाने के बाद उनके पुत्र ने पूछा - 'बाबूजी यह क्या माजरा है? तो वह मुस्कुराते हुए बोले कि अभी तो मेरा पुराना कोट ही पहनने लायक है। इसलिए वह कपड़ा मैंने वापस करवा कर उन पैसों को जरूरतमंद विद्यार्थियों में बँटवा दिया है। सादा जीवन के साथ ऐसे उच्च विचार थे हमारे शास्त्री जी के।

साथियों , कितना अच्छा होता !!! यदि आज समाज का हर वर्ग सादगी की यह मिशाल कायम कर पाता , अमूमन हम नेताओं को ही भ्रष्ट आचरण के लिए कोसते रहते हैं.. लेकिन समाज में हर व्यक्ति यदि इस प्रकार की सादगी भरे जीवन को आदर्श मान ले तो नेताओं को भी मजबूर होकर यह सब करना पड़ेगा . क्योंकि नेता आसमान से नही आते हम सबके बीच से ही बनते हैं !!!!!!
राष्ट्रीय चरित्र के निर्माण में आम व्यक्ति सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है ......


No comments:

Post a Comment